मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान के लिए भी बीजेपी की लिस्ट जल्दी आने वाली है. कोर ग्रुप की बैठक के बाद पहली लिस्ट पर मुहर लगाई जा सकती है, लेकिन लिस्ट आने से पहले अटकलें तेज हैं कि राजस्थान में भी बीजेपी मध्य प्रदेश का फॉर्मूला अपना सकती है. यानी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दिया जा सकता है.
कोर ग्रुप की बैठक के लिए बुधवार (27 सितंब) की शाम को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे. बैठक में बीएल संतोष, सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रह्लाद जोशी, अरुण सिंह, नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई, विजया रहाटकर, राज्यवर्धन राठौर, सतीश पुनिया, नारायण पचोरिया समेत अन्य नेता मौजूद हैं.
जो चर्चाएं हैं उसके मुताबिक, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के अलावा राज्यवर्धन सिंह राठौड़, स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है.
इससे पहले मध्य प्रदेश में जब दूसरी लिस्ट जारी की गई तो उसमें 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों का नाम था. इनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी उम्मीदवार बनाया गया है. कैलाश विजयवर्गीय टिकट मिलने के बाद कह रहे हैं कि मेरी चुनाव लड़ने की जरा भी इच्छा नहीं है और उनके इस बयान को आधार बनाकर कांग्रेस बीजेपी की लिस्ट पर निशाना साध रही है. कांग्रेस ने कहा कि दिग्गजों को उतारना बीजेपी की घबराहट का नतीजा है और हार का संकेत है.