गुरुवार 28 सितंबर को अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd.) के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। दरअसल ऐसी खबर आई है कि वेदांता लिमिटेड एक व्यापक रिस्ट्रक्चरिंग में कारोबार को कई लिस्टेड एंटिटीज में बांटने के लिए एक सौदे के करीब है। अगर यह सौदा हो जाता है तो अनिल अग्रवाल को मेटल से लेकर एनर्जी तक में फैले अपने वेदांता समूह के कर्ज को मैनेज करने में मदद मिल सकती है। इस खबर के आने के बाद निवेशकों के बीच वेदांता के शेयरों को लेकर पॉजिटिविटी बढ़ी है और शेयर में तेजी आई है।
गुरुवार सुबह वेदांता लिमिटेड का शेयर BSE Sensex पर मामूली बढ़त के साथ 209.15 रुपये पर खुला और फिर इसमें 2 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। NSE Nifty पर शेयर सुबह पिछले बंद भाव 209 रुपये पर ही खुला और जल्द ही 2 प्रतिशत चढ़कर 213.15 रुपये पर पहुंच गया। BSE पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 78,730.22 करोड़ रुपये है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में वेदांता लिमिटेड की रेटिंग को CAA1 से डाउनग्रेड कर CAA2 कर दिया था, जिससे कंपनी के शेयरों में गिरावट आई थी। लेकिन अब लगता है कि शेयरों की तेजी लौट आई है और बरकरार रहेगी।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि वेदांता ने अपने ऋणदाताओं को रिस्ट्रक्चरिंग के बारे में सूचित कर दिया है और आने वाले दिनों में योजनाओं की घोषणा कर सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि एल्युमीनियम, तेल और गैस, लौह अयस्क और स्टील सहित व्यवसायों को अलग से सूचीबद्ध किया जाएगा। वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज, होल्डिंग कंपनी बनी रहेगी।