09 May 2025, 13:36:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्टॉक मार्केट में दो कंपनियों की ​हुई एंट्री, सिग्नेचर ग्लोबल आईपीओ इंवेस्टर की हुई अच्छी कमाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2023 4:21PM | Updated Date: Sep 27 2023 4:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

स्टॉक मार्केट में आज यानी 27 ​सितंबर 2023 को दो आईपीओ की लिस्टिंग हुई है। रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल के शेयरों की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हुई है। पहले इसके शेयरों की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होने वाली थी, लेकिन सेबी के नए नियम के तहत इसे पहले ही लिस्ट कर दिया गया है। ग्लोबल सिग्नेचर के अलावा एक और कंपनी साईं सिल्क आईपीओ की भी लिस्टिंग हुई है। इसके शेयरों की लिस्टिंग सुस्त दिखी है। सदस्यता के दौरान रिटेल निवेशकों का हिस्सा पूरी तरह से भर भी नहीं पाया था। इस आईपीओ की लिस्टिंग करीब 4 फीसदी प्रीमियम पर हुई है।

इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को इसके शेयर 222 रुपये पर जारी किए गए थे। वहीं बीएसई पर इसके शेयर 230.10 रुपये पर लि​स्ट हुए हैं। ऐसे में निवेशकों को सिर्फ 3.65 फीसदी का प्रीमियम मिला है। साईं सिल्क कंपनी का 1201 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 से 22 सितंबर के दौरान खुला था। इस आईपीओ को लेकर रिटेल निवेशकों का पूरा हिस्सा भी नहीं भर पाया था, लेकिन यह कुल 4.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 18 साल पुरानी साईं सिल्क कंपनी एथनिक कपड़े और वैल्यू फैशन प्रोडक्ट बेचती है।

रियल एस्टेट की कंपनी का आईपीओ 385 रुपये के भाव पर जारी हुए थे, जबकि बीएसई पर इसके शेयर 445 रुपये पर लिस्ट हुए। इसका मतलब है कि इस आईपीओ ने 15.58 फीसदी का प्रीमियम दर्ज किया। रिटेल निवेशकों ने इसे 7.17 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि इस आईपीओ को कुल 12.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था। सिग्नेचर ग्लोबल का शेयरों का इश्यू साइज 603 करोड़ रुपये और ओएफएस के जरिए 127 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं। कंपनी का नेट लॉस वित्त वर्ष 2023 में 115.5 करोड़ से घटकर 63.7 करोड़ रुपये रहा है। वहीं कुल इनकम बढ़कर 1,585.88 करोड़ रुपये रहा है। गौरतलब है कि रियल एस्टेट कंपनी ग्लोबल सिग्नेचर दिल्ली एनसीआर में अर्फोडेबल कीमत पर घर प्रोवाइड कराती है। कंपनी का प्लान आने वाले समय में देश के कुछ और हिस्सों में कम कीमत पर घर प्रोवाइड कराने का है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »