नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की। धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के अनुसार दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों में तलाशी ली गई। ईडी ने यह कदम Directorate of Revenue Intelligence (DRI) की ओर से केस फाइल किए जाने के बाद लिया गया। DRI ने पवन मुंजाल के एक करीबी को एयरपोर्ट पकड़ा था। उस शख्स के पास से भारी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी। बीते वर्ष मार्च के माह में आयकर विभाग ने Hero MotoCorp से जुड़े 25 ठिकानों पर जांच अभियान चलाया था। यह आयकर विभाग की ओर से टैक्स चोरी की जांच के तहत उठाया गया कदम था।
पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की खबर फैलते ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एक झटके में 4 फीसदी से अधिक गिर गए। दोपहर 12.24 के आसपास कंपनी के शेयर करीब 3230 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर आधे घंटे में गिरते-गिरते 12.50 तक गिरा। कंपनी का शेयर 3035 रुपये तक पहुंच गया। आपको बता दें कि Hero MotoCorp साल 2001 में दुनिया की दूसरी बड़ी दो-पहिया निर्माता कंपनी तक पहुंच गई। इसके बाद से कंपनी ने अगले 20 सालों तक पोजिशन मेंटेन की। इस समय कंपनी का कारोबार एशिया,अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका सहित विश्व के 40 देशों में है।