10 Sep 2024, 03:55:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

आर्मेनिया से जारी जंग के बीच अजरबैजान पहुंचे तुर्की के राष्ट्रपति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 26 2023 8:18PM | Updated Date: Sep 26 2023 8:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आर्मेनिया से जारी जंग के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन अजरबैजान पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नागोर्नो-काराबाख में बाकू की सैन्य जीत की सराहना की. जॉइंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुर्की के प्रेसिडेंट एर्दोगन ने कहा कि काराबाख में अजरबैजान की जीत ने गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों के अधिकारों के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ ऑपरेशन को कम समय में सफलतापूर्वक पूरा किया गया. यह गर्व की बात है. एर्दोगन और अलीयेव ने एक गैस पाइपलाइन के समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच रिजनल और ग्लोबल मुद्दे पर बातचीत हुई. बता दें कि बीते मंगलवार को अजरबैजान ने आर्मेनिया के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था.
 
अजरबैजान की सेना आर्मेनिया के कब्जे वाले क्षेत्र काराबाख में घुस चुकी हैं. 24 घंटे के अंदर अजरबैजानी सैनिक ने आर्मेनियाई सैनिक को पस्त कर दिया था. दोनों देशों की जंग में कई लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार दोपहर तक नागोर्नो-काराबाख से 6000 से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं.
 
बता दें कि अजरबैजान ने 19 सितंबर को आर्मेनिया के नागोर्नो-कारबाख इलाके में हमला कर दिया था. अजरबैजान ने कहा कि ये जंग तब तक जारी रहेगी जब तक नागोर्नो-कारबाख के अलगाववादी सरेंडर नहीं कर देते. हालांकि, 24 घंटे के ऑपरेशन के बाद ही यह लड़ाई रुक गई और  सीजफायर की घोषणा की गई. बता दें कि दोनों देशों के बीच काराबाख को लेकर पूरा विवाद है.

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »