बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है. फिलहाल उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हुसैन को आज शाम करीब 4.30 बजे दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में एंजियोप्लास्टी की गई है. फिलहाल शाहनवाज हुसैन की हालत ठीक बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों की एक टीम शाहनवाज हुसैन की हालत पर नजर रख रही है.
बता दें कि शाहनवाज हुसैन की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सबसे कम उम्र के केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. पिछले कुछ सालों में उन्हें राज्य की राजनीति में वापस भेज दिया गया है. शहनवाज हुसैन फिलाहल बिहार बिधान परिषद के सदस्य हैं.