वाराणसी। PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। घटना, यूपी के वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का है। PM यहां एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे। इसी दौरान एक युवा उनके काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। SPG उससे पूछताछ कर रही है।
युवक BJP का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। गाजीपुर जिले का रहने वाला है। वह सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। युवक पास से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी कार्ड बरामद हुआ है।