केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते 9 सालों में 74 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 4 सालों में वो देश में एयरपोर्ट या हेलीपोर्ट की संख्या 200 से अधिक तक ले जाएंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 65 सालों में हमारे पास 74 हवाई अड्डे थे। पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 74 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट आदि बनाए गए। इनकी संख्या बढ़ाकर दोगुना करके 148 तक पहुंचाई गई है।
उड्डयन मंत्री ने आगे बताया कि इसके साथ ही हमारा लक्ष्य है कि अगले 4 सालों में इस संख्या को 200 से अधिक तक ले जाएं। निजी और सरकारी क्षेत्रों को मिलाकर हम एयरपोर्ट्स के लिए एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रहे हैं।