06 Oct 2024, 09:34:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कनाडा आतंकियों का पनाहगाह नहीं बन सकता, खतरे के मद्देनजर वीजा सर्विस रोकी : विदेश मंत्रालय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2023 4:38PM | Updated Date: Sep 21 2023 4:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा-भारत संबंध के मसले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाडा आतंकियों के लिए पनाहगाह नहीं बन सकता। खालिस्तानी आतंकियों को लेकर कई इन्फॉरमेशन कनाडा सरकार के साथ शेयर किए गए थे लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा को खतरा है, आप सभी इससे अवगत हैं। इन खतरों से वहां सामान्य कामकाज बाधित हो गया है।

इसके मद्देनजर हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास अस्थायी तौर पर वीजा आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाने में सक्षम नहीं है। हम रेग्यूलर बेसिस पर इसकी समीक्षा करते रहेंगे। अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ मिल रही फंडिंग के चलते कनाडा में खालिस्तानी आतंकी फलते-फूलते हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कनाडा की छवि आतंकियों की पनाहगाह के तौर पर उभर रही है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »