28 Mar 2024, 15:09:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत के सबसे ताकतवर डिफेंस सैटेलाइट का काउंटडाउन शुरू, आज लॉन्च होगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 11 2019 9:58AM | Updated Date: Dec 11 2019 9:59AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो के सबसे ताकतवर इमेजिंग सैटेलाइट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। मंगलवार शाम 4 बजकर 40 मिनट से लॉन्चिंग के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आज दोपहर 3.25 बजे यह ताकतवर इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च होगा. इसके साथ ही PSLVC48 के चौथे चरण के लिए ऑक्सीडाइज़र भर दी गई है।

इसका नाम है रीसैट-2बीआर1 इसके अंतरिक्ष में तैनात होने के बाद भारत की राडार इमेजिंग की ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा। साथ ही दुश्मनों पर नजर रखना ज्यादा आसान हो जाएगा। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा द्वीप पर स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग की जाएगी।

 दरअसल, भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान रॉकेट आज देश के नवीनतम जासूसी उपग्रह आरआईएसएटी-2बीआर1 और नौ विदेशी उपग्रहों को लॉन्च करेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अनुसार, रॉकेट पीएसएलवी-सी48 अपरान्ह 3.25 बजे आरआईएसएटी-2बीआर1 के साथ उड़ान भरेगा। आआईएसएटी-2बीआर1, एक रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह है, जिसका भार 628 किलो है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »