26 Apr 2024, 11:18:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सबसे पहले गरीब व पिछड़े की चिंता करनी चाहिए : कोविंद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 29 2018 3:10PM | Updated Date: Apr 29 2018 3:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेकहा कि सरकार को सबसे पहले गरीब और पिछड़े वर्ग की चिंता करनी चाहिए। कोविंद मध्यप्रदेश के गुना जिले की बमोरी तहसील में असंगठित श्रमिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। संक्षेप में मंच से अपनी बात रखते हुए राष्ट्रपति ने केन्द्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं की तारीफ की। 

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर जो योजनाएं चला रही है, वह काबिल-ए-तारीफ हैं। राष्ट्रपति ने अपने हाथों से विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हुए श्रमिकों को प्रमाण पत्र भी सौंपें।
 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश का कोई भी गरीब भूखा न रहे, इसकी चिंता हमेशा से उनकी सरकार ने की है। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, गुना के प्रभारी एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर सी लाहोटी भी मौजूद थे।
 
इससे पहले कोविंद सुबह लगभग साढ़े 11 बजे भोपाल से सीधे बमोरी पहुंचे। गुना जिले में पहली बार देश के राष्ट्रपति पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी हैं। कोविंद बमोरी में कार्यक्रम के बाद गुना के लिए रवाना हो गए। वे वहां मिनी स्मार्ट सिटी के शुभारंम कार्यक्रम शामिल होंगे। उसके बाद वे गुना में ही रहने वाले अपने बड़े भाई  रामस्वरूप भारती के घर जाएंगे।
 
कोविंद मध्यप्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे थे और सागर रवाना हो गए थे। उन्होंने कल सागर में आयोजित दो कार्यकमों में भाग लिया था। आज गुना जिले में दो कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शाम को भोपाल आकर नई दिल्ली रवाना होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »