नई दिल्ली। BJP ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह से पहलवानों पर टिप्पणी करके कोई विवाद पैदा नहीं करने को कहा है. BJP पूर्व सांसद पर विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के कुछ टॉप एथलीटों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की ओर इशारा करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप कांग्रेस द्वारा रची गई साजिश है.
बृजभूषण शरण सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "वे चेहरे थे.वे मोहरे थे। उन्हें भूपिंदर हुड्डा, कांग्रेस और कांग्रेस परिवार द्वारा मोहरों की तरह इस्तेमाल किया गया." उन्होंने कहा, "यह सब भारतीय कुश्ती महासंघ पर पकड़ बनाने और भाजपा और इसकी विचारधारा पर हमला करने के लिए रचा गया था। राहुल की यह टीम, कांग्रेस, यह सब करती रहती है."