नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों सेक्सुअल हैरेसमेंट और महिलाओं के शोषण के मामलों से खलबली मच गई है। इंडस्ट्री में महिलाओं की समस्याओं को लेकर बनी हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद, मलयालम सिनेमा से जुड़ी महिला कलाकार और भी मुखर होकर सामने आ रही हैं और अपने साथ हो चुकी घटनाएं शेयर कर रही हैं।
इसी सिलसिले में सामने आया एक्ट्रेस मीनू कुरियन का मामला अब बड़ा हो गया है। मीनू ने एक फेसबुक पोस्ट में मलयालम इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स और टेक्नीशियन्स पर फिजिकल और वर्बल अब्यूज का आरोप लगाया था। अब उन्होंने इस मामले में लीगल एक्शन भी ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, मीनू ने उन सभी 7 लोगों के ई मेल के जरिए खिलाफ सेक्सुअल असॉल्ट की शिकायत दर्ज करवाई है, जिनपर उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाए थे। इसमें मलयालम एक्टर-CPIM विधायक मुकेश, एक्टर जयसूर्या और इदावेला बाबू के नाम भी शामिल हैं।
फेसबुक प्रोफाइल में मीनू का नाम मीनू मुनीर है और उन्होंने हाल ही में अपनी पोस्ट में लिखा था, ''मलयालम इंडस्ट्री में मुझपर फिजिकल और वर्बल अब्यूज की घटनाओं को रिपोर्ट करने के लिए ये लिख रही हूं, जिसमें शामिल थे: मुकेश, मनियन पिल्ला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, और प्रोडक्शन कंट्रोलर- नोबल और विचु।'
पोस्ट में मीनू ने आगे लिखा, '2013 में एक प्रोजेक्ट में काम करने के दौरान मैं इन व्यक्तियों के हाथों शारीरिक और मौखिक शोषण का शिकार हुई। मैंने इनके साथ कोऑपरेट करने और काम करते रहने की कोशिश की, लेकिन ये शोषण बर्दाश्त के बाहर हो गया।' मीनू ने 7 लोगों में से कुछ के खिलाफ सेक्सुअल अब्यूज और कुछ के खिलाफ वर्बल अब्यूज की शिकायत दर्ज करवाई है। हेमा कमिटी के बाद मलयालम सिनेमा में चल रही उथल-पुथल में एक बहुत बड़ा मोड़ आ गया है। मलयालम इंडस्ट्री की संस्था एसोसिएशन ऑफ़ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के सभी सदस्यों ने रिजाइन कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद, गवर्निंग बॉडी के कुछ सदस्यों पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, AMMA की पूरी गवर्निंग बॉडी ने रिजाइन कर दिया है। मलयालम सिनेमा के आइकॉन मोहनलाल इस एसोसिएशन के प्रेजिडेंट थे और इसमें 17 सदस्यों की एग्जीक्यूटिव कमिटी थी।
एसोसिएशन ने ये जानकारी दी कि 2 महीने के अंदर एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग होगी जिसमें नई गवर्निंग बॉडी चुनी जाएगी। एक बयान में कहा गया, 'हमें आशा है कि AMMAको एक नया नेतृत्व मिलेगा, जिसमें AMMA का खोया विश्वास लौटाने और इसे मजबूत करने की क्षमता होगी। आलोचनाओं और मार्गदर्शन के लिए सभी का आभार।'
बता दें, मीनू ने इदावेला बाबू पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) की सदस्यता देने के बदले उन्हें सेक्सुअल फेवर के ऑफर दिए थे। हाल ही में सीनियर मलयालम एक्टर सिद्दीकी ने AMMA के जनरल सेक्रेटरी पद से इस्तीफा दे दिया था। उनपर भी एक एक्ट्रेस ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।