लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं।राहुल गांधी ने विनेश फोगाट को अयोघ्य घोषित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मांग की है कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) मामले में उचित कार्रवाई कर विनेश फोगाट को न्याय दिलाए। बता दें कि ओवरवेट होने के चलते इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया।विनेश फोगाट का महज 100 ग्राम वजन ज्यादा था।आज यानी बुधवार को विनेश फोगाट का 50Kg वर्ग के लिए फाइनल मुकाबला होना था।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर विनेश फोगाट मामले (Vinesh Phogat Disqualified) को लेकर एक पोस्ट किया है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं.’
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat News) शानदार फॉर्म में चल रही थीं। उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाते हुए एक के बाद एक पहलानों के धूल चटाते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी। फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होना था।विनेश फोगाट के पिछले मुकाबलों को देखते हुए उनके गोल्ड मेडल जीतने की पूरी उम्मीद थी। हालांकि, बुधवार को जब पूरा देश उनके मुकाबला को लेकर नजरें गड़ाए बैठा था, तभी खबर आई है कि ओवरवेट होने के कारण विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है.
पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाकर ही विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया था।वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय पहलवान हैं।विनेश फोगाट ने 6 अगस्त को लगातार 3 मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।फोगाट ने जापान की ई सुसाका को हराया।इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.