नई दिल्ली। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने चिन्नादुरई नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और पुलिस का मानना है कि इसी शख्स ने जहरीली शराब की सप्लाई की थी।
गौरतलब है कि कल्लाकुरिची में अब तक 50 से अधिक लोग मेथनॉल युक्त शराब पीने से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं तकरीबन 117 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मामले को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कल्लकुरिची शराब त्रासदी में अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खोने वाले बच्चों की पूरी शिक्षा और छात्रावास का खर्च उठाएगी। विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 जून को कल्लकुरिची में हुई घटना "दर्दनाक" थी।