25 Oct 2024, 07:50:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

इंडिया गठबंधन की कल दिल्ली में बड़ी बैठक, नीतीश कुमार-चंद्रबाबू नायडू से बात करुंगा: उद्धव ठाकरे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2024 8:51PM | Updated Date: Jun 4 2024 8:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद इंडिया गठबंधन बुधवार शाम को बड़ी बैठक करने जा रहा है। इंडिया अलाइंस पार्टियों के नेताओं की बुधवार शाम छह बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के घर बैठक होगी। इस मीटिंग में आगे के रणनीति पर चर्चा होगी। 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि टीडीपी और जेडीयू को बीजेपी ने बहुत तकलीफ दिया है। मैं खुद भी अन्य दलों से बात करुंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि टीडीपी और जेडीयू को बीजेपी ने बहुत तकलीफ दिया है। मैं खुद भी अन्य दलों से बात करुंगा। उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। इस पर हम कल चर्चा करेंगे। 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सत्ता कितनी भी ताकतवर हो लेकिन जनता उसे हरा सकती है। उन्होंने कहा कि कल दोपहर या शाम तक मैं दिल्ली जाऊंगा, राउत, अनिल देसाई भी जायेंगे। पीएम चेहरा कौन होगा इसपर चर्चा होगी। देश का लोकतंत्र, संविधान बचना चाहिए यही भावना है। इस पर चर्चा होगी। इन लोगों ने नायडू, नीतीश को कम तकलीफ नहीं दिया है। मुझे भरोसा है की एनडीए छोड़ कर सभी आयेंगे। जो लोग बीजेपी से त्रस्त हैं, वह हमारे साथ आएंगे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरी ममता बनर्जी से बात हुई है, सभी देश प्रेमी साथ आयेंगे। मुझे और सीटों की उम्मीद थी, कुछ स्थानों पर गड़बड़ हुई है। हमें सभी 48 सीटें चाहिए थी। पीएम महाराष्ट्र में जहां जहां आए थे वहां बीजेपी की हार हुई है। उन्हें प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र आते रहना चाहिए ताकि हमें और जीत मिलें। जितने लोगों ने विश्वास जताया उनका धन्यवाद, मेरा पार्टी सिंबल छीना, मोदी ने मेरे पिता की तस्वीर का उपयोग कर चुनाव जीता। मैंने कभी नहीं कहा की मैं परमात्मा हूं.. मैंने लड़ाई लड़ी। अब असली नकली का पता चलेगा, मुझे नकली संतान कहा था, खुद अपनी मां को नहीं मानते कहते हैं की मुझे भगवान ने भेजा है। मोदी अगर सामान्य व्यक्ति होते तो उनकी भलाई की कामना करते लेकिन वह खुद ही भगवान हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »