25 Oct 2024, 07:50:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश की एकता, अखंडता के लिए मोदी का नेतृत्व आवश्यकः कंगना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2024 8:09PM | Updated Date: May 31 2024 8:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है और यह बात किसी से छुपी नहीं है। इसलिए देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व आवश्यक है। कंगना रनौत ने प्रेस को जारी ब्यान में कहा कि कांग्रेस की नीतियां सदैव ही देश को कमजोर करने की रही है चाहे वो आंतरिक तौर पर हो या बाह्य तौर पर हो। स्वतंत्रता मिलने के बाद से ही कांग्रेस का शासन रहा है और ये जग जाहिर बात है की कैसे हर बार कांग्रेसी नेताओ ने देश की संप्रभुता को तोड़ने के कार्य किए है।

उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही कांग्रेस ने एक खास वर्ग का लालन पोषण किया है जिसके चलते हमारे हिंदू भाइयों व बहनों को हक उनसे छीन कर बिना किसी को भनक लगवाएं उस खास वर्ग में बांटे गए हैं। लेकिन क्या ये कोई पहली बार है जब ऐसा किया है कांग्रेस ने? तो इसका सीधा सीधा जवाब है नहीं। कांग्रेस से शुरुआत से ही ये फितरत रही है की गरीब और लाचार हिंदुओ का हक अपने वोटबैंक के नाम करना।
उन्होंने कहा कि आज ये इंडिया समूह एक साथ आकर एकता का नारा देते हैं । कोई इसने जवाब मांगे कि ये कैसी एकता है जो केवल एक व्यक्ति को गद्दी न मिले ये सुनिश्चित करने में लगा हुआ है । इनके पास और कोई चारा भी तो नहीं है क्योंकि ये जानते है कि यदि इस बार भी मोदी जी सत्ता में आए तो इनकी झूठ फरेब की दुकानें 100 फीसदी बंद होना तय है। लेकिन अब इन्हें कौन बताए की चार जून को ये डर इनका सबसे भयानक सपना बनकर इनके सामने खड़ा होगा क्योंकि देश फिर एक बार श्री मोदी को ही वापस चुनकर सत्ता उनके हाथ में थमायेगा।
 
कंगना ने कहा कि आज ये इंडिया समूह देश को लोकतंत्र का हवाला लेकर वोट मांग रहा है। इनका कहना है कि ये चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है लेकिन कोई इनसे पूछे की बाबा भीम राव अंबेडकर के दिए संविधान से आज तक खिलवाड़ कौन करता आया है? उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों और पिछड़े वर्गों का आरक्षण छीन कर घुसपैठियों में बांट दिया ताकि इनका वोटबैंक मजबूत हो और जब प्रधानमंत्री मोदी ने इनके काले धंधे से पर्दा हटाया तो अब उन्हीं को खरी खोटी सुना रहे हैं। इनकी बौखलहाट का जवाब इन्हें अब जनता देगी।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »