30 Apr 2024, 12:03:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

BJP अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्‍ट्रपति ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 6 2024 9:19PM | Updated Date: Apr 6 2024 9:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को राज्‍यसभा के निर्वाचित सदस्‍य के रूप में शपथ ग्रहण की। नड्डा गुजरात से राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध सांसद चुने गए हैं। उन्‍हें उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने संसद भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निर्वाचित सदस्‍य के रूप में शपथ दिलाई। जेपी नड्डा सहित कुल छह नेताओं को शनिवार को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश भी मौजूद रहे। 

शपथ लेने वाले अन्य लोगों में अशोकराव शंकरराव चव्हाण (महाराष्ट्र), चुन्नीलाल गरासिया (राजस्थान), अनिल कुमार यादव मंडाडी (तेलंगाना), सुष्मिता देव और मोहम्मद नदीमुल हक (दोनों पश्चिम बंगाल) शामिल हैं। धनखड़ के कार्यालय ने शपथ-ग्रहण की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में जगत प्रकाश नारायण लाल नड्डा जी को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।''

जेपी नड्डा पिछली बार हिमाचल प्रदेश से राज्‍यसभा में पहुंचे थे। उन्‍होंने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश की सीट से राज्‍यसभा सदस्‍य के रूप में अपना इस्‍तीफा सौंप दिया था, जिसे उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्‍वीकार कर लिया था। इस बार नड्डा गुजरात से राज्‍यसभा में पहुंचे हैं।

बता दें कि भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा फिलहाल लोकसभा चुनावों को लेकर प्रचार में व्‍यस्‍त हैं। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और सातवें और आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होगी। मतदान का परिणाम 4 जून को आएगा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »