उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 से 15 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में तीन दिन बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान ऑटो में खून के निशान मिले हैं. ऑटो ड्राइवर का नाम भरत सोनी है. पुलिस ने ड्राइवर के साथ ही 3 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. हालांकि, गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर भरत सोनी ने रेप की बात से इनकार कर रहा है. उसका कहना है कि उसने बच्ची की मदद करते हुए जीवनखेड़ी इलाके से अपने ऑटो में बैठाया था.
उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद ही हमने SIT बना दी थी. पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता उज्जैन की रहने वाली है. ऑटो वाले को बच्ची अकेले मिली थी. एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची स्पेशल चाइल्ड है. वह अपने गांव और जिले का नाम बताने में सक्षम नहीं है.
बच्ची 25 सितंबर को बदहवास हालत में महाकाल थाना इलाके में दांडी आश्रम के पास मिली थी. उसके कपड़े खून से सने हुए थे. प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था. बच्ची आधे-अधूरे कपड़ों में सांवराखेड़ी सिंहस्थ बायपास की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक भटकती रही. इसके CCTV फुटेज पुलिस ने खोजे हैं. वह पूरे आठ किलोमीटर चलती गई. एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक, बच्ची अपने घर से निकलकर ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी. वह सोमवार तड़के 3 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरी. यहां उसने एक ऑटो ड्राइवर से कुछ बात की. सुबह 5 पांच बजे तक बच्ची अलग-अलग ऑटो ड्राइवर के साथ CCTV फुटेज में नजर आई है.