नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 दिन के विदेशी दौरे के बारे में कहा है कि यह दौरा भारत, भारतीयता और 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वैश्विक स्तर की राजनीति में जिस तरह से भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा हो रही है वह सामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सशक्त हो रहा है और इसकी गवाही पीएम मोदी का हाल में किया गया विदेश दौरा देता है। अनुराग ने कहा कभी ऐसा वक्त था जब कि पश्चिम के देशों का अन्य देशों में परचम लहराता था, लेकिन आज का दौर बदल गया है और वह प्रभाव और इंफ्लुएंस अब भारत के प्रधानमंत्री का हो गया है। उन्होंने कहा कि जी7 के देशों में जाना और भारत के प्रतिनिधि के रूप में जाना और वहां पर अपनी बात प्रभावी रूप से रखना, दो दर्जन देशों के हैड ऑफ स्टेट से मिलना, अन्य उद्योगपति, कलाकारों, साहित्यकारों और अन्य बड़ी हस्तियों से मिलने और भारत से जोड़ने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं। इसके अच्छे परिणाम हमें भविष्य में दिखाई देंगे।
उन्होंने अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता पर कहा कि हाल ही में जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के सम्मान में कुछ शब्द कहें, वहीं पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने जिस तरह से पीएम मोदी का स्वागत किया और जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने पीएम मोदी को ‘द बॉस’ कहकर संबोधित किया है, यह अपने आप में ऐतिहासिक है। यह बातें हर भारतीय को सम्मान देने वाली हैं। अनुराग ने कहा कि पीएम मोदी का सम्मान जो वैश्विक स्तर पर हो रहा है वह सिर्फ उनका नहीं 140 करोड़ भारतीयों के प्रतिनिधी का, भारत और भारतीयों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वैश्विक स्तर पर भारत को लगातार नई ऊचांइयां दिला रहे हैं। पीएम मोदी के बारे में अनुराग ने कहा कि, 6 दिनों तक विदेश दौरा करने के बाद वह भारत वापस आए और महज 2 घंटों के अंदर ही सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों से जुड़ गए। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बड़ी बात है, वह न थकते हैं न ही रुकते हैं।