27 Apr 2024, 17:55:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन, हीरों से जड़े इस फोन की कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 4 2024 5:42PM | Updated Date: Mar 4 2024 5:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रीमियम फोन की बात आने पर iPhone 15 Pro Max का ख्याल हर किसी के जेहन में आना लाजमी है। इसके अलावा, सैमसंग के Samsung Galaxy Z Fold 5 की ही बात करें तो इस फोन की कीमत करीब 2,00,000 रुपये पड़ती है। लेकिन क्या आपने कभी लग्जरी फोन को लेकर कैवियार (Caviar)  का नाम सुना है। अगर नहीं, तो जानना चाहिए। यह एक ऐसा प्रीमियम ब्रांड है, जो फोन को लग्जरी बनाने के लिए मेटल और जेम का खास तरीके से इस्तेमाल करता है।
 
इस आर्टिकल में इस प्रीमियम ब्रांड के पांच ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी गिनती टॉप एक्सपेंसिव फोन में होती है-
 
Caviar Diamond Snowflake 
 
iPhone 15 Pro Max: इस फोन की कीमत लगभग 4.68 करोड़ रुपये की पड़ती है। डिवाइस लग्जरी फोन की कड़ी में हीरों के साथ लाया जाता है।
 
Caviar Daytona iPhone 15 Pro Max
 
iPhone 15 Pro Max को कंपनी करीब 1.57 करोड़ रुपये की कीमत में पेश करती है। इस फोन को एक्सपेंसिव बनाने के लिए कंपनी एक प्रीमियम मटीरियल का इस्तेमाल करती है।
 
Caviar Time Machine iPhone 15 Pro/Pro Max
 
iPhone 15 Pro/Pro Max वाले इन फोन की कीमत लगभग 87 लाख रुपये पड़ती है। यह फोन एक खास इनोवेटिव डिजाइन के साथ लाया जाता है।
 
Caviar Parade Of the Planets 18K - iPhone 15 Pro/Pro Max
 
iPhone 15 Pro/Pro Max वाले खास फोन की कीमत करीब 76 लाख रुपये पड़ती है। लग्जरी फोन की कड़ी में ये डिवाइस 18K गोल्ड एक्सेंट के साथ आता है।
 
Caviar Falcon Gold - iPhone 15 Pro/Pro Max
 
लिस्ट में सबसे आखिर में iPhone 15 Pro/Pro Max मॉडल का नाम आता है। इन खास फोन की कीमत करीब 66.6 लाख रुपये पड़ती है। डिवाइस गोल्ड प्लेटेट फिनिश और खास क्राफ्टमैन शिप के साथ आते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »