27 Jul 2024, 13:20:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लावा ने लॉन्च किया 12GB रैम वाला सस्ता 5जी फोन! कीमत सिर्फ 9999 रुपये

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 2 2023 2:58PM | Updated Date: Nov 2 2023 2:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Lava Blaze 2 5G Smartphone को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, ये फोन कंपनी का बजट 5जी मोबाइल फोन है। पिछले साल लॉन्च हुए लावा ब्लैज़ 5जी स्मार्टफोन के इस अपग्रेड मॉडल को 6 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट और मीडियाटेक चिपसेट के साथ उतारा गया है। आप भी अगर खुद के लिए एक नया 5G Mobile खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो ये फोन आपको पसंद आ सकता है। आइए जानते हैं कि लावा ब्लैज़ 2 5जी की भारत में कीमत कितनी है और इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।

90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6।5 इंच की 2।5डी कर्व्ड एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 4 जीबी/6 जीबी रैम के साथ 6 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है, वर्चुअल रैम की मदद से आप रैम को 12 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा 128 जीबी तक स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, साथ ही सेकंडरी एआई कैमरा सेंसर मौजूद है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा। 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

इस लेटेस्ट लावा मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। इन दोनों ही मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 9 हजार 999 रुपये और 10 हजार 999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो इस लावा स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon से ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास लेवेंडर रंग में 9 नवंबर से खरीदा जा सकेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »