09 May 2025, 12:38:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इस साल अपनी बहन को दें iPhone 13 का तोहफा! डिस्काउंट के बाद 21,399 रुपये में खरीदने का मौका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2023 9:00PM | Updated Date: Aug 2 2023 9:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रक्षाबंधन आने वाला है। इस दिन भाई अपनी बहनों को कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर देते हैं। अगर इस साल आप अपनी बहन को कुछ खास देना चाहते हैं तो आज का ये लेख आपके लिए है। इस साल अपन बहन को आईफोन का तोहफा दे सकते हैं। iPhone 13 को फ्लिपकार्ट से बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है। इसे 11 फीसद डिस्काउंट के साथ 61,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे फ्लिपकार्ट पर 5 में से 4.7 रेटिंग दी गई है।

बैंक ऑफर्स और EMI:

बैंक ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा।

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का ऑफ दिया जाएगा।

No cost EMI के तहत इसे हर महीने 2,584 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा।​

एक्सचेंज ऑफर:

पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 38,600 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज कर सकते हैं। अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो 23,399 रुपये में फोन मिल जाएगा। इसके बाद HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये के ऑफ के बाद 21,399 रुपये में फोन आपका हो सकता है।

फोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। साथ ही 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ए15 बायोनिक चिपसेट डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »