बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रोल प्ले किए हैं और खास मुकाम हासिल किया है। एक्टर अभी भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं और थिएटर से भी जुड़े हुए हैं। वे फिल्मों के अलावा अपने गुस्से की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। अब ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पर वे अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट कर रहे फैन पर गुस्साते नजर आ रहे हैं। नसीर के इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। इस दौरान नसीरुद्दीन शाह एलिवेटर से ऊपर की ओर जाते नजर आ रहे हैं। रास्ते में उन्हें कुछ फैंस घेरे हुए दिख रहे हैं जो उन्हें सेल्फी लेने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं। लेकिन नसीरुद्दीन शाह इस दौरान रुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। वे काफी गुस्साए हुए हैं और फैन को फटकारते भी नजर आ रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पूरा नहीं है और बीच से शुरू हो रहा है। इसमें नसीर गुस्साते हुए कह रहे हैं- पूरा मूड मेरा खराब कर दिया तुमने। इसके बाद फैन, नसीर से पूछता है- अगली बार तो खिंचवाएंगे न? इस बात पर नसीर और गुस्सा जाते हैं और कहते हैं- कभी समझते नहीं यार तुम लोग। इसके बाद फैन कहता है- समझ गया समझ गया।
वीडियो देखकर तो लग रहा है कि नसीरुद्दीन शाह फैन से फ्रस्टेटेड नजर आ रहे हैं और रूडली बिहेव करते हुए दिख रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसपर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं और लोग नसीर के इस रिएक्शन पर उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इमरान हाशिमी की वेब सीरीज शोटाइम में नजर आएंगे। इसके अलावा वे ऊल जलूल इश्क में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है। पिछली बार वे अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते में नजर आए थे। एक्टर आज भी थिएटर से जुड़े हुए हैं और OTT पर भी काम कर रहे हैं।