पिछले साल सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस साल भी सलमान खान के पास बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इसके साथ ही सलमान खान के फैन्स के लिए एक सरप्राइज भी है, जो खान ब्रदर सोहेल खान देने वाले हैं। सोहेल खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो सलमान खान स्टारर ‘शेर खान’ जो साल 2012 में आने वाली थी, उस पर अब दोबारा काम करने वाले हैं। सोहेल खान ने बताया कि इतने सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी फिल्म ‘शेर खान’ कब फ्लोर पर आएगी।
सोहेल खान ने बताया कि वो इस फिल्म को अगले साल तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वो साल 2025 में इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे और इसे नई और अपडेटेड टेक्नोलॉजी के साथ बनाएंगे। इसमें सलमान खान के साथ कपिल शर्मा भी नजर आ सकते हैं। जब सोहेल खान ने फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, तब उन्होंने कपिल शर्मा को भी कास्ट करने की बात कही थी।
12 साल पहले सोहेल खान इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे। फिल्म को क्यों होल्ड किया गया था, ये भी उन्होंने बताया है। सोहेल ने कहा- ‘VFX एक ऐसा एरिया है, जो टेक्नोलॉजीके दौर में तेजी से बदल रहा है। हर बार हम ‘शेर खान’ की स्क्रिप्ट पूरी कर लेते थे। लेकिन इसी बीच मैं जब भी कोई मार्वल फिल्म देखता तो लगता था, कि ये मैंने क्या ही लिखा है, मुझे ऐसा लगता था कि जब तक ये फिल्म आएगी। तब तक इसकी स्टोरी पुरानी हो जाएगी।’ इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि सोहेल खान अब एक्शन से भरपूर कुछ मजेदार लाने वाले हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सोहेल खान ने ये भी बताया कि फिल्म में सलमान खान एक्शन करते नजर आएंगे। सोहेल खान ने इससे पहले ‘औजार’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हेलो ब्रदर’ और जय हो फिल्मों का निर्देशन किया है। इन सब में सलमान खान लीड रोल में थे। अब एक बार फिर खान ब्रदर्स धमाल मचाने वाले हैं। बात अगर सलमान खान के बाकी प्रोजेक्ट्स की करें तो कुछ दिन पहले सूरज बड़जात्या और सलमान खान को लेकर खबर थी कि सूरज सलमान के साथ ‘प्रेम की शादी’ नाम की फिल्म बनाने वाले हैं। लेकिन दोनों के बीच हुए कुछ मतभेदों के चलते अभी इस फिल्म को होल्ड कर दिया गया है। इसके अलावा सलमान खान और शाहरुख खान की टाइगर वर्सेज़ पठान भी कंफर्म कर दी गई है।