मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर, शो द ट्रेटर्स को होस्ट करेंगे। करण जौहर जल्द ही एक रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' लेकर आ रहे हैं। इस शो में करण जौहर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शो में कंटेस्टेंट को दो ग्रूप में बांट दिया जाएगा। एक ग्रूप में अच्छे नागरिक होंगे, वहीं दूसरा ग्रूप माफिया का होगा। माफिया ग्रुप को कोशिश करनी होगी कि वो अच्छे नागरिकों को शो से निकाल सकें। वहीं, अच्छे नागरिकों को कोशिश करनी होगी कि वो माफिया की पहचान सामने ला सके।
द ट्रेटर्स शो की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में होगी। आगामी दो हफ्ते तक प्राइम वीडियो पर आने वाले ‘द ट्रेटर्स’ की शूटिंग चलेगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए जैसलमेर के होटल में सेट भी लगाया गया है। इस शो में 10 कंटेंस्टेंट्स होंगे। इस शो में , हर्ष गुजराल, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जन्नत जुबैर,कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा सुधांशु पांडे, करण कुंद्रा और अंशुला कपूर और राज कुंद्रा आ सकते हैं।