पिछले साल पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कारोबार किया था। सलार के जरिए प्रभास को लंबे वक्त बाद एक जबरदस्त फिल्म मिली थी। उससे पहले उनकी पिक्चर आदिपुरुष थिएटर में बुरी तरह से पिट गई थी। लेकिन सलार ने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर प्रभास के करियर को वापस ट्रैक पर ला खड़ा किया था। इस फिल्म के बाद इसके दूसरे पार्ट का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार प्रभास की सलार का दूसरा पार्ट अब नहीं बनेगा। इस खबर से सुपरस्टार के लाखों चाहने वालों का दिल टूट सकता है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म को रोक दिया गया है। माना जा रहा है कि प्रभास और डायरेक्टर के बीच अनबन हो गई है। सलार के जरिए पहली बार प्रभास और प्रशांत नील ने साथ काम किया था। इस जोड़ी ने साथ में थिएटर में धमाका कर दिया था। जिसके बाद सलार 2 को लेकर खबर सामने आई थी कि इसपर साल 2024 में काम शुरू कर दिया जाएगा।
खबरें तो ये भी थीं कि प्रशांत नील फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल करने में बिजी चल रहे हैं। लेकिन तेलुगु 360 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो प्रभास और प्रशांत नील की ‘सलार 2’ बंद हो गई है। कहा ये भी गया है कि अब ये फिल्म शायद कभी न बने। इस बड़े फैसले के पीछे की वजह प्रभास और प्रशांत नील के बीच होने वाले क्रिएटिव डिफरेंस बताए जा रहे हैं। किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई है। जिसके बाद ये तय माना जा रहा है कि सलार 2 फिलहाल तो नहीं बनने वाली है।
लेकिन अभी तक मेकर्स और प्रभास की तरफ से इस खबर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। प्रभास फिलहाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं। जल्द ही वह दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे। इस फिल्म के बाद वह संदीप रेड्डी वांदा के साथ स्पिरिट पर काम शुरू करेंगे।