नई दिल्ली। जेद्दा में फिलहाल रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। गुरुवार को इस फेस्टिवल में आलिया भट्ट भी रेड कार्पेट पर नजर आईं और उन्होंने पाकिस्तान की कई मशहूर हस्तियों के साथ कैमरा के सामने पोज भी दिए। वहीं, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी हॉलीवुड एक्टर एंड्रयू गारफील्ड और अन्य लोगों के साथ मस्ती करते नजर आईं।
सोशल मीडिया पर इस रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। इस फोटोज में पाकिस्तानी अभिनेता हुमायूं सईद को एड्रियन ब्रॉडी, निकोलस केज, हेनरी गोल्डिंग और जोएल किन्नामन जैसे मशहूर हस्तियों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। वहीं, एक फोटो में भारतीय एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ हुमायूं सईद की पत्नी समीना हुमायूं सईद भी नजर आईं। रेड कार्पेट इवेंट में आलिया ने शानदार फ्लोरल सिल्वर गाउन पहना था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक फोटो में पाकिस्तान एक्ट्रेस माहिरा खान, हुमायूं सईद और एंड्रयू गारफील्ड के साथ में नजर आ रहे हैं। वहीं, जॉनी डेप, विल स्मिथ, शेरोन स्टोन, मिशेल विलियम्स, फ्रीडा पिंटो, जोएल किन्नामन,समेत कई हॉलीवुड स्टार्स भी इस फेस्टिवल में शामिल हुए। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस ने भी इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने लिखा कि काश अहद (पाकिस्तानी एक्टर अहद रजा मीर) और आलिया को एक साथ तस्वीर मिलती। वहीं, कुछ ने माहिरा की ग्रुप फोटो पर कमेंट किया और लिखा 'एंड्रयू के साथ माहिरा की एक सोलो तस्वीर चाहिए'।
आलिया से पहले रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह और कटरीना कैफ ने भी इस इवेंट में भाग लिया था। वहीं, आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार रणवीर के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। अब वह जल्द ही जिगरा में दिखाई देंगी। यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा आलिया के पास निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी पाइपलाइन में है।