27 Jul 2024, 09:03:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

करीना कपूर ने निकाली 'जान', टीचर बने 'जाने जां'- पढ़ें मूवी रिव्यू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2023 4:27PM | Updated Date: Sep 21 2023 4:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। करीना कपूर खान ने 'जाने जां' के जरिये ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म के लिए उन्होंने चुना सजॉय घोष जैसे डायरेक्टर को। जिनकी फिल्म कहानी साबित कर चुकी है कि वह रहस्य और रोमांच की दुनिया को गढ़ना बखूबी जानते हैं। यही नहीं सुजॉय घोष ने कलाकार के तौर पर चुना जयदीप अहलावत और विजय वर्मा को। इस तरह वह करीना, जयदीप और विजय की तिकड़ी को इस सस्पेंस थ्रिलर में लेकर आए। कहानी अच्छी चुनी थी। कलाकार भी जोर के ढूंढे थे। लेकिन वही जो अकसर बॉलीवुड करता है, फिल्म का ट्रीटमेंट फिल्म को पटरी से उतार देता है। दूसरा फिल्म का एक बड़ा स्टार भी एक्टिंग के मोर्चे पर चूकता नजर आता है। यह बता दें कि करीना, जयदीप और विजय की फिल्म कीगो हिगाशिनो के द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स नाम के उपन्यास पर आधारित है। 

फिल्म की कहानी करीना कपूर की है। जो कलिमपोंग में जिदंगी जी रही हैं और एक रेस्तरां चलाती हैं। एक दिन उनकी जिंदगी में उनका पति लौटकर आता है और करीना की जिंदगी में उथल-पुथल शुरू हो जाती है। लेकिन कुछ ऐसा होता है कि उसका मिस्टीरियस पड़ोसी जयदीप अहलावत को उसकी मदद करनी पड़ती है। फिर मामले की पड़ताल करने आता है पुलिस अफसर विजय वर्मा। इस तरह कलिमपोंग, एक रेस्तरां, हमेशा गहराए बादल और उनींदा सा माहौल। जिस तरह का माहौल सस्पेंस थ्रिलर के लिए होना चाहिए, वैसा ही माहौल इस फिल्म में देखने को मिलता है। लेकिन जिस तरह की मिस्ट्री डायरेक्टर को गढ़नी चाहिए था। जिस तरह का पेस उन्हें पकड़ना चाहिए था या फिर करीना कपूर से जिस तरह की एक्टिंग की उम्मीद थी वह मिसिंग नजर आता है। कुल मिलाकर फिल्म का अंत भी काफी इम्प्रेसिव नहीं है। फिर इसे देखते हुए आपको कहीं ना कहीं दृश्यम की याद भी आ सकती है। 

सुजॉय घोष ने कहानी जैसी फिल्म बनाई है। ऐसी फिल्म जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का काम किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लेकिन पिछले कुछ समय सुजॉय घोष डायरेक्शन का अपना तीखापन ला नहीं पा रहे हैं। इसकी मिसाल लस्ट स्टोरीज की उनकी कहानी में भी दिखी थी, और जाने जां में भी कुछ यही गड़बड़ नजर आती है। कुल मिलाकर एक अच्छी कहानी को वह परदे पर उस तरह से लेकर नहीं आ पाते हैं जो यादगार बन सके। 

सुजॉय घोष की जाने जां में एक्टिंग की बात करें तो जयदीप अहलावत बाजी मार ले गए हैं। बेशक जाने जां फिल्म को थ्रिलर फिल्मों की फेहरिस्त में बहुत ऊपर जगह नहीं मिलेगी लेकिन जयदीप अहलावत को टीजर के किरदार के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने जिस क्लासिक अंदाज में इस किरदार को निभाया है, वह उनकी एक्टिंग को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। इसके बाद नंबर आता है विजय वर्मा का। उन्होंने पुलिस अफसर का किरदार भी अच्छे से किया है। जितना उन्हें किरदार मिला है उसे शिद्दत से निभाया है। लेकिन फिल्म को करीना कपूर के नाम से प्रमोट किया गया है। करीना ने अच्छी कोशिश की है, लेकिन जिस तरह की इंटेंसिटी माया के किरदार के लिए चाहिए थी, वह इस कैरेक्टर में पिरोने में करीना कपूर नाकाम रही हैं। यही फिल्म की सबसे बड़ी कमी भी कही जा सकती है। 

रेटिंग: 2.5/5 स्टार

डायरेक्टर: सुजॉय घोष

कलाकार: करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »