26 Apr 2024, 12:33:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

5th ODI आज : जीते तो रचेंगे इतिहास, भारत के निशाने पर ये 5 रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 13 2018 11:13AM | Updated Date: Feb 13 2018 1:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पोर्ट एलिजाबेथ। भारतीय क्रिकेट टीम अपनी गलतियों से पिछला मैच हारी थी, जिससे मेजबान साउथ अफ्रीका को वापसी का मौका मिल गया, लेकिन मंगलवार को पांचवें वनडे में उसके पास सबक लेते हुए सीरीज पर कब्जा सुनिश्चित करने का फिर से अवसर रहेगा। 
 
इतिहास की दहलीज पर विराट सेना
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की जमीन पर अपना आखिरी टेस्ट और छह मैचों की सीरीज के शुरुआती तीनों वनडे जीतने के बाद बेहतरीन लय में दिखाई दे रही थी लेकिन गुलाबी जर्सी में अफ्रीकी टीम कमाल कर गई और उसने 3-1 के साथ वापसी का संकेत दे दिया। हालांकि कप्तान विराट कोहली की टीम के पास 25 वर्ष में साउथ अफ्रीकी जमीन पर अपनी पहली सीरीज जीतकर इतिहास रचने के अभी दो मौके हैं, लेकिन बेहतर होगा कि टीम यह काम पोर्ट एलिजाबेथ में निपटा लें। 
 
गलतियों से सीखना होगा सबक
जोहांसबर्ग में भारतीय फील्डरों ने वर्षा प्रभावित मैच में कई कैच टपकाए, नो बॉल उसके लिए जी का जंजाल बन गई तो पिछले तीन मैचों के हीरो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्टार स्पिन जोड़ी ने मिलकर 11.3 ओवर की गेंदबाजी में 119 रन लुटा दिए। विराट इस प्रदर्शन से इतने खफा दिखाई दिए कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत इस मैच में जीत का हकदार नहीं था। एक बात साफ है कि टीम अपनी गलतियों और कमियों को जानती है और उसकी कोशिश इसे दोहराने से बचने की होगी।
 
आज के मैच में विराट सेना के निशाने पर 5 रिकॉर्ड
- भारत अब तक यहां एक बार भी सीरीज नहीं जीत पाया है। एक मैच जीतते ही वह 26 साल से चल आ रहे हार के सिलसिले को खत्म कर सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाएगा। सीरीज में टीम इंडिया अभी 3-1 से आगे है।
 
- पोर्ट एलिजाबेथ में अब तक जितनी भी बार भारत खेला है, उसे यहां हार का मुंह ही देखना पड़ा है। 26 साल में भारत यहां पर 4 मैच खेला है। इन सभी मैचों में उसे हार का ही मुंह देखना पड़ा है। अब विराट कोहली इस हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगे।
 
- धोनी इस मैच में 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं। वह इस समय 9954 वनडे रन बना चुके हैं। अब 10 हजार रन पूरे करने के लिए उन्हें 46 रनों की और जरूरत है। ऐसा करते ही वह कुमार संगकारा के बाद दूसरे विकेटकीपर होंगे, जो वनडे में इस स्कोर को छुएगा। भारत के वह चौथे खिलाड़ी होंगे, जो 10 हजार के आंकड़े को छुएगा।
 
- युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों अब तक सीरीज में 12-12 विकेट ले चुके हैं। साउथ अफ्रीका में अब अगर ये और विकेट लेते हैं तो किसी भी स्पिनर द्वारा वनडे सीरीज में लिए गए ये सबसे ज्यादा विकेट होंगे।
 
- विराट कोहली अगर इस मैच में दो और कैच लपक लेते हैं तो  साउथ अफ्रीका और भारत के बीच किसी भी वनडे सीरीज में विकेटकीपर के अलावा सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली के नाम इस समय 16 कैच हैं। सबसे ज्यादा कैच लेने  का रिकॉर्ड 19 कैच के साथ ग्रीम स्मिथ के नाम है। दूसरे नंबर पर 17 कैच के साथ राहुल द्रविड़ हैं।
 
टीम इंडिया के लिए अनलकी है पोर्ट एलिजाबेथ मैदान
पोर्ट एलिजाबेथ का मैदान टीम इंडिया के लिए अनलकी है। टीम इंडिया ने यहां 5 मैच खेले हैं और हर बार उसे हार ही मिली है। टीम इंडिया इस मैदान पर साउथ अफ्रीका से 4 मैच तो हारी है, साथ में साल 2001 में उसे केन्या जैसी कमजोर टीम ने भी इस मैदान पर मात दी थी। जबकि साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर 32 में से 20 मैच जीते हैं और 11 में उसे हार मिली है। 
 
ऐसी है सेंट जॉर्ज्स पार्क की पिच
सेंट जॉर्ज्स पार्क की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। यहां उछाल और तेजी दोनों हैं, लेकिन अगर बल्लेबाज नजर जमा लें तो बड़े स्कोर बन सकते हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा रहता है क्योंकि रात में हवा और ठंड की वजह से यहां तेज गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है। वैसे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को देखा जाए तो यहां 5 में से 4 मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
 
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती
इस साल पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए फर्स्ट क्लास मैचों में हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। इस पिच पर औसत स्कोर 267 रन रहा। भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो वो कभी इस मैदान पर 200 रन नहीं बना सकी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »