बांग्लादेश के शेरों ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में करारी शिकस्त दी है। पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के शेरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को रौंद दिया। पहला टेस्ट 10 विकेट से जीतने के बाद बांग्लादेश के शेरों ने दूसरे मैच में भी उन्हें चारों खाने चित कर दिया। दूसरा मैच बांग्लादेश ने 6 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर किया।
पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात देने के बाद बांग्लादेश ने दूसरे मुकाबले को 6 विकेट से नाम किया। लिटन दास (138 रन) को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दास ने पहली पारी में टीम के 26 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद यह शतक बनाया और टीम को 262 रन तक तक पहुंचाकर पाकिस्तान की बढ़त को लगभग खत्म कर दिया। मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने दोनों ही मैचों में ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए गेंद और बल्ले से कमाल किया।