राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd ODIs) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम पिछले दोनों वनडे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने में सफल रही है। अब तीसरा वनडे मैच जीतकर भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। बता दें कि यदि आज भारत मैच जीतने में सफल रहेगा तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत क्लीन स्वीप से सीरीज जीतेगी।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया संभावित इलेवन
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा