11 May 2025, 16:48:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने केवल 9 गेंद में तोड़ दिया युवराज सिंह का विश्व रिकॉर्ड, 500 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर मचाया तहलका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2023 12:20PM | Updated Date: Sep 27 2023 12:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी-20 इंटरनेशनल में तहलका मचा दिया है। एशियन गेम्स में Mongolia के खिलाफ मैच के दौरान नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने केवल 9 गेंद पर अर्धशतक जमाकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी  अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक (Dipendra Singh Airee World Record) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि मंगोलिया के खिलाफ मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी  ने 10 गेंद पर 52 रन की पारी खेली जिसमें 8 छ्क्के लगाए। दीपेंद्र सिंह ऐरी  की पारी के दम पर नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाकर तहलका मचा दिया। नेपाल की ओर से दीपेंद्र के अलावा कुशल मल्ला (Kushal Malla) ने 50 गेंद पर 137 रन बनाकर धमाका कर दिया।  बता दें कि साल 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में केवल 12 गेंद पर अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था।

बता दें कि नेपाल की टीम टी-20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है ।इसके अलावा कुशल मल्ला ने केवल 34 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया। वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था। मिलर ने 35 गेंद पर टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाया था लेकिन अब यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला के नाम दर्ज हो गया है। कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में 34 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया। 

अपनी पारी में कुशल मल्ला ने 50 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 137 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में नेपाल के इस बल्लेबाज ने 12 छक्के और 8 चौके लगाने में सफलता पाई है। वहीं, दूसरी ओर मंगोलिया की टीम केवल 41 रन पर आउट हो गई और नेपाल यह मैच 273 रनों से जीतने में सफल  रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »