27 Apr 2024, 08:10:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में 4 भारतीय शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 13 2019 11:26AM | Updated Date: Aug 13 2019 11:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां भारत ने टी-20 सीरीज जीत ली है और अब वनडे सीरीज खेल रही है। भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 279 रन बनाए। बारिश के कारण मैच को 46 ओवर का कर दिया गया था। इस तरह वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 42 ओवर में 210 रन पर सिमट गई। इस मैच में कोहली ने 125 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली। शीर्ष -10 की सूची में पूर्व भारतीय टीम के बल्लेबाज सचिन हैं जिन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर 14234 रनों के साथ श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं। जबकि विराट कोहली 11406 रन के साथ इस सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
 आपको बता दें कि विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सौरव गांगुली को हराकर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद उन्होंने गांगुली को पीछे छोड़ दिया। विराट ने वनडे में 238 मैचों की 229 पारियों में 11406 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली के वनडे में 11,363 रन हैं, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सौरभ गांगुली को नौवें स्थान पर रखा गया है। वहीं, विराट भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »