26 Apr 2024, 11:22:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत के खिलाफ आराम देने पर हैरानी नहीं होगी : कोल्टर नाइल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 8 2019 5:02PM | Updated Date: Jun 8 2019 5:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ और मैच विजयी पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल ने कहा है कि यदि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्वकप मुकाबले में उन्हें आराम दिया जाता है तो इस पर उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी। कोल्टर नाइल को विश्वकप के दो मुकाबलों में अबतक कोई विकेट नहीं मिल पाया है, हालांकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों में 92 रन बनाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबरकर 288 रन बनाए थे और मैच जीता था।

कोल्टर नाइल की यह पारी विश्वकप में आठवें नंबर की बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। लेकिन उन्हें लगता है कि उनकी खराब गेंदबाजी के चलते उन्हें एकादश से हटाया जा सकता है। कोल्टर नाइल ने कहा, ‘‘हमारे पास टीम में दो विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज हैं, मेरा टीम में चयन रन बनाने के लिए नहीं हुआ है। रन बनाने का काम शीर्ष क्रम का है, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अगले मैच के लिए मुझे टीम से बाहर रखा जाए। मुझे टीम में विकेट लेने के लिए शामिल किया गया है और मैं दो मैचों में अबतक कोई विकेट नहीं ले पाया हूं।’’

कोल्टर नाइल ने विंडीज के खिलाफ स्टीवन स्मिथ के साथ मिलकर 102 रन की साझेदारी की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के पास कई तेज गेंदबाज हैं और कोल्टर नाइल को उनसे कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे प्रतिस्पर्धा वाकई पसंद है। मुझे लगता है कि स्पर्धा होनी चाहिए लेकिन यह तब अच्छा नहीं होगा जब हमारे पास कोई ऐसा ना हो जो हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करें, इसलिए मुझे यह पसंद है।’’ ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान एलेक्स कैरी ने कोल्टर नाइल की बल्लेबाजी क्षमताओं की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘‘कोल्टर नाइल के पास गेंद पर अच्छे प्रहार करने की क्षमता है।

मैंने इसे कई बार देखा है। आप का कोई दिन बहुत अच्छा होता और आप बड़ी पारी खेल जाते हैं, कोल्टर नाइल ने उस दिन ऐसा ही किया।’’ अगर कोल्टर नाइल को भारत के खिलाफ मैच के दौरान आराम दिया जाता है तो जैसन बेहरनडोर्फ और केन रिचर्डसन में से किसी को मौका मिल सकता है। बेहरनडोर्फ इसी वर्ष मार्च में भारत के खिलाफ पिछले दो मैचों में विकेट लेने में असफल रहे थे जबकि रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ 13 मैचों में छह विकेट लिए हैं। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »