27 Apr 2024, 01:35:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सचिन तेंदुलकर आज से World Cup में करेंगे ये बड़ा काम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2019 1:38PM | Updated Date: May 30 2019 1:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को आईसीसी वर्ल्ड कप का प्रारंभिक मैच खेला जाएगा। यह मैच इसलिए खास हो जाएगा क्योंकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस मैच के जरिए विश्व कप से जुड़ने जा रहे हैं। तेंदुलकर इस मैच से कमेंटेटर के तौर पर डेब्यू करेंगे। वे अपने खास शो 'सचिन ओपन्स अगेन' में मैच के महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे। उनके साथ एक्सपर्ट्स का एक पैनल भी शामिल होगा, इनमें से कई खिलाड़ी इस महान क्रिकेटर के साथ और उनके खिलाफ खेल भी चुके हैं।
 
उनका यह शो दोपहर 1.30 बजे आएगा। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट वर्ल्ड कप में कई प्रमुख रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने वर्ल्ड कप के 6 संस्करणों में हिस्सा लिया और उनके नाम सबसे ज्यादा रनों (2278) का रिकॉर्ड दर्ज हैं। विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन (673 रन) बनाने का कीर्तिमान भी सचिन के नाम पर है। उन्होंने 2003 में 11 मैचों में यह करिश्मा किया था। तेंडुलकर ने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में 34,357 रन बनाए। वे 15,921 रनों के साथ टेस्ट क्रिकेट और 18,426 रन के साथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन ने 2013 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कहा था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »