27 Apr 2024, 17:39:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Career

UP पुलिस में निकली बंपर भर्ती, कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए करें Apply

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 22 2024 8:08PM | Updated Date: Jan 22 2024 8:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

यदि आप भी पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए बेहद ही जरूरी खबर है. यूपी पुलिस में बीते दिनों बंपर पदों पर भर्ती निकली थी, जिसके लिए आवेदन प्रोसेस अब खत्म होने जा रही है. जिसके लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2024 निर्धारित है. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपी पुलिस में ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑफिसर के 930 रिक्ति पद भरे जाएंगे. इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 381 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 91 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 249 पद, अनुसूचित जाति के लिए 193 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद निर्धारित हैं.
 
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
 
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना भी जरूरी है.

Age Limit
 
आवेदन करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
 
चयन प्रक्रिया
 
अभ्यर्थियों का चयन कई चरण के आधार पर हुई परीक्षा पास करने के बाद किया जाएगा. एग्जाम में लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं. इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 25 हजार 500 रुपये से लेकर 81 हजार 100 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.

Application Fee
 
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
 
इस तारीख तक करें Apply 
 
आवेदन प्रोसेस शुरू होने की डेट: 07 जनवरी 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 28 जनवरी 2024
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिस
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »