प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 27 जून, 2023 को मध्य प्रदेश के भोपाल का दौरा किया। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी राज्य की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां से उन्होंने पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने छात्रों से मुलाकात भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से वंदे भारत ट्रेन के बारे में बात की। इस दौरान छात्रों ने योग दिवस और पर्यावरण पर कविताएं भी सुनाई। एक छात्रा ने पीएम मोदी की पेंटिंग बनाई थी। अपनी पेंटिंग देख पीएम ने छात्रा से पूछा कि इसे बनाने में कितना समय लगा। इसपर छात्रा ने कहा एक दिन। छात्रा का जवाब सुनकर वो चौंक गए।
छात्रों से बात करते हुए पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के फीचर के बारे में सवाल पूछे। एक छात्रा से उन्होंने पूछा कि आपको ट्रेन में क्या अच्छा लगा। छात्रा ने बताया कि ट्रेन का ऑटोमेटिक डोर सिस्टम बहुत अच्छा है। वहीं, एक छात्र ने कहा कि वंदे भारत में दिव्यांग लोगों के लिए व्यवस्था बहुत अच्छी है। कुछ छात्रों ने इंटीरियर डिजाइन की तारीफ की। पीएम ने बताया कि वंदे भारत मेड इन इंडिया है और इसपर हमें गर्व होना चाहिए।
पीएम मोदी से बात करते हुए कुछ छात्रों ने योग और पर्यावरण पर लिखी कविता सुनाई। एक छात्र ने संस्कृत का श्लोक सुनाया। वहीं, एक छात्रा ने योगासन की पेंटिंग दिखाई। पीएम मोदी ने छात्रों को डिजिटल इंडिया से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत में यात्रा करते समय UPI Transaction पर ज्यादा जोर दें।