नई दिल्ली। इस कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में आई तेजी के बावजूद आज भारतीय करेंसी में गिरावट आई। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर बंद हुआ। एक बार फिर से रुपया ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया।
माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी की वजह से रुपये के मूल्य में गिरावट आई है। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि विदेशी पूंजी का प्रवाह और स्टॉक मार्केट में सकारात्मक गति ने भारती करेंसी को भी समर्थन नहीं दिया। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती ने भी रुपया का दबाव दिया।
डॉलर और रुपये के बीच कारोबार
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.43 पर खुली और डॉलर के मुकाबले 83.42 के इंट्रा-डे उच्च स्तर को छू गई। इस सत्र में रुपया 83.68 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गई। अंततः डॉलर के मुकाबले 83.61 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 17 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। पिछले सत्र यानी बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे टूटकर 83.44 पर बंद हुआ। 16 अप्रैल को डॉलर के मुकाबले 83.61 पर बंद हुई थी।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और मिश्रित से लेकर कमजोर एशियाई बाजारों के कारण रुपये में गिरावट आई है। दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.10 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.18 प्रतिशत चढ़कर 85.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर है।
आज शेयर बाजार के दोनों एक्सचेंज सपाट बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 141.34 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,478.93 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 51.00 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,567.00 अंक पर पहुंच गया।
विदेशी निवेशक बुधवार को भारतीय इक्विटी से 7,908.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।