नई दिल्ली। सरकार ने अकासा एयरलाइन्स को अंतरराष्ट्रीय उड़ान ऑपरेटर का दर्जा प्रदान कर दिया है जिससे यह एयरलाइन भारत के बाहर के गंतव्यों के लिए उड़ान भरने में सक्षम हो गयी है। अकासा एयरलाइन्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने यहां एक बयान में बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अकासा एयर के परिचालन की ताकत को पहचाना है और हम ऐसा कर चुके हैं और हमें अंतरराष्ट्रीय अधिसूचित ऑपरेटर के रूप में नामित किया गया है। यह नया पदनाम हमें अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरने के लिए सक्षम बनाएगा। इससे हम इस वर्ष के अंत तक अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।
दुबे ने कहा कि हम अब यातायात अधिकारों के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और जल्द ही हम उस अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य की घोषणा करेंगे जिसके लिए हम उड़ान भरेंगे। हम बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान सीमा के भीतर दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के गंतव्यों को लक्षित कर रहे हैं।