गौतम अडानी ने कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हादसे में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी अब अडानी ग्रुप उठाएगा। बता दें, ओडिशा हादसे में करीब 288 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसमें बच्चे, बूढ़े समेत कई लोग शामिल हैं। ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि, जिन लोगों की जान चली गई है उनको कोई वापस नहीं ला सकता है। लेकिन गौतम अडानी का ये बयान पीड़ित बच्चों के लिए बड़ी राहत ले कर आया है।
बता दें, कोरोमंडल ट्रेन हादसे की जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री से लेकर रेलवे मंत्रालय और अन्य राज्य सरकारें इस मुसीबत के समय में मृतकों के परिजन और पीड़ितों के साथ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा था कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।