09 Sep 2024, 07:35:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अडानी की कंपनी का यूपी को लेकर बड़ा ऐलान, योगी के इस शहर में लगेगा 14000 करोड़ का प्‍लांट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2024 5:44PM | Updated Date: Aug 1 2024 5:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। अडानी की कंपनी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बड़ा प्‍लांट बना रही है।  यह 1600 मेगावाट (2x800 मेगावाट) का ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट है। कंपनी की रणनीति के तहत यह थर्मल पावर, उसकी क्षमता को 30 MW तक बढ़ा देगी। इस प्‍लांट के बन जाने के बाद बड़े स्‍तर पर पावर सप्‍लाई की संभावना होगी। 

बिजनेस टुडे की खबर में ईटी के रिपोर्ट के मुताबिक, इस यूनिट का निर्माण Adani Power की सहायक कंपनी मिर्जापुर थर्मल एनर्जी (UP) प्राइवेट लिमिटेड (MTEUPL) द्वारा किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर ( Adani Power ) 2030 तक अपने थर्मल पोर्टफोलियो को 15।25 गीगावाट से बढ़ाकर 30।67 गीगावाट करने की योजना बना रही है। 

अडानी पावर लिमिटेड के शेयर ( Adani Power Share ) आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। आखिरी बार जांच करने पर पता चला कि शेयर 2।14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 718।75 रुपये पर था। हालांकि, साल-दर-साल (YTD) आधार पर इसमें 36।83 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 

अडानी पावर (Adani Power) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि MTEUPL के पास उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बड़े पैमाने पर थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए उपयुक्त भूमि है। कंपनी ने आगे कहा कि "सुपरक्रिटिकल, एनर्जी प्‍लांट की क्षमता बढ़ती रहेगी, संशोधित क्षमता बढ़ोतरी अनुमान 80 गीगावाट+ है। 

रायपुर में भी बन रहा 1600 मेगावाट का प्‍लांट

अडानी पावर ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में 1600 मेगावाट (2X800 मेगावाट) की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर विस्तार परियोजना का विकास भी शुरू किया है, जहां 1,370 मेगावाट का प्‍लांट पहले से ही मौजूद है।  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »