29 Mar 2024, 06:33:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वेस्टर्न डिजिटल ने लाँच किया हाई स्पीड एसएसडी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2019 8:41PM | Updated Date: Jun 18 2019 8:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने मंगलवार को भारतीय बाजार में हाई स्पीड डब्ल्यूडी ब्लैक एसएन750 एनपीएमई एसएसडी लाँच करने की घोषणा की जिसको गेमिंग के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में उपयोग किया जा सकता है। कंपनी के चैनल सेल्स इंडिया के निदेशक खालिद वानी ने यहां इस एसएसडी को लाँच करते हुये कहा कि इसको दो टीबी क्षमता में विकसित किया गया है। इसको गेमिंग या बहुत अधिक वीडियो स्ट्रीमिंग करने वालों को ध्यान में रखते हुये डिजाइन किया गया है।
 
एक टीबी वाला एसएसडी से स्पीड बढ़कर 3470 एमबी प्रति सेंकेंड हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कारोबारियों के लिए भी डब्ल्यू डी ब्लैक एस एन 500 एनवीएमई एसएसडी लाँच किया गया जिसका स्पीड 1700 एमपी प्रति सेकेंड से अधिक है। यह डाटा तीव्र स्पीड में डाटा हस्तातंरण करने में सक्षम है। इसके साथ ही डब्ल्यूडी ब्ल्यू एसएसडी और डब्ल्यूडी ग्रीन एसटीए एसएसडी भी बाजार में उपलब्ध है। वानी ने कहा कि नया एसएसडी पुराने एसएसडी की तुलना में गेमिंग अनुभव या कंप्यूटर सर्फिंग के अनुभव को बहुत बेहतर बनाने के साथ बैगर बफरिंग के कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »