रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को देखने के लिए होड़ मची हुई है और सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ देखी जा रही है। ‘एनिमल’ को रिलीज के पहले ही दिन देश और दुनिया भर में बंपर ओपनिंग मिली और इसने कईं फिल्मों को धूल चटा दी। वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद है। चलिए जानते हैं दूसरे दिन एनिमल ने अब तक कितनी कमाई कर ली है?
'एनिमल' को 'ए' रेटिंग मिली है और इसका रनटाइम भी 3 घंटे से ज्यादा है बावजूद इसके फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन गई हैं। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 63.8 करोड़ की कमाई के साथ धुआंधार ओपनिंग की थी। वहीं वर्ल्डवाइड 'एनिमल' का पहले दिन का कलेक्शन 116 करोड़ रहा है और इसने नॉन हॉलीडे पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वहीं अब 'एनिमल' की रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' ने अब तक 60.92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
इसी के साथ 'एनिमल' का कुल कलेक्शन अब 124.72 करोड़ रुपये हो गया है
हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं। रात तक फिल्म के कईं और करोड़ इसमें एड होने की पूरी संभावना है।
'एनिमल' दूसरे दिन 100 करोड़ के होगी पार!
'एनिमल' ने सभी शोज भी हाउसफुल हैं । फिल्म का कुल कलेक्शन फिलहाल 124।72 करोड़ है। रात तक सही आंकड़े आने के बाद उम्मीद है कि 'एनिमल' 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अब देखने वाली बात होगी कि एनिमल अपने दूसरे दिन के कलेक्शन से किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर करती है फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं।