अनुराग कश्यप बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में ब्लैक फ्राइडे, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में और सीरीज दी हैं। शुरुआत में वो सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का भी हिस्सा थे, लेकिन फिर उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था। इस बारे में अनुराग ने खुद ही अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है।
सलमान खान की फिल्म तेरे नाम साल 2003 में रिलीज हुई थी। अनुराग ने कहा कि उन्हें ये फिल्म छोड़ने को नहीं कहा गया था। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी और उन्हें इस बारे में बताया भी नहीं गया था। विवाद के बारे में बात करते हुए अनुराग ने बताया कि उन्होंने सलमान खान को फिल्म के लिए छाती के बाल उगाने की सलाह दी थी, जिसपर सलमान ने कुछ नहीं बोला था, बल्कि प्रोड्यूसर का रिएक्शन आया था।
बाद में इस फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा सतीश कौशिक ने संभाला था। अनुराग ने बताया कि वो पहले इस फिल्म का हिस्सा था इस बारे में सतीश कौशिक को पता नहीं था। इसी इंटरव्यू में उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि वो सलमान खान से 20 सालों से नहीं मिले हैं। अनुराग ने कहा कि तेरे नाम के बाद वो सलमान खान से दोबारा नहीं मिले हैं। बल्कि वो एक दो बार उनके पास आए और हैलो बोला। बता दें, तेरे नाम सलमान के करियर की पॉपुलर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। फिल्म के गाने और सलमान खान का हेयरस्टाइल काफी फेमस हुआ था। बहरहाल, इन दिनों अनुराग कश्यप जी5 पर आई फिल्म हड्डी को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखे हैं। फिल्म का डायरेक्शन अक्षत अजय शर्मा ने किया है।