26 Apr 2024, 22:10:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

BMW ने भारत में लॉन्च की 330i ग्रैन टूरिज्मो M स्पोर्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 18 2017 12:08PM | Updated Date: Oct 18 2017 12:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 330i Gran Sport कार का नया वर्जन- M Sport भारत में लॉन्च किया है। नई 330i ग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट की कीमत 49.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने कार के स्टाइलिंग में बदलाव किया है। कार में नया फ्रंट और रियर बंपर दिया है, जिसका डिजाइन बीएमडब्ल्यू M3 से लिया गया है। कार में नया ब्लैक फ्रंट ग्रिल भी दिया गया है।अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 18-इंच का व्हील दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए स्पोर्ट्स सीट दी गई हैं। कार की चाबी भी नई और इसमें M स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
 
कार की लॉन्चिंग के दौरान बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पाहवा ने कहा, "नई BMW 330i ग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट अपनी शानदारी परफॉर्मेंस और अपीलिंग डिजाइन के कारण ग्राहकों को ना भूलने वाला अनुभव देती है।" इंजन की बात करें तो कार में 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 250 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कार मात्र 6.1 सेकेंड में शून्य से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा की है। कंपनी के मुताबिक BMW 330i ग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट एक लीटर पेट्रोल में 15.34 km का सफर तय करती है। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »