27 Oct 2024, 08:39:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अगले महीने लॉन्च होगी Tata की Altroz Racer, जानिए कितनी होगी कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2024 6:18PM | Updated Date: May 27 2024 6:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टाटा मोटर्स अगले महीने जून में Altroz Racer लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस कार का पहला टीजर रिलीज किया है, जो मौजूदा अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन होगा। अल्ट्रोज रेसर में डुअल टोन कलर स्कीम, रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ छत और बोनट, Altroz Racer बैज मिलेगा। इसमें पीछे की तरफ नए रियर स्पॉइलर मिलेंगे। वहीं कार के इंटीरियर में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम और रेड टच दिया जाएगा।

टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1755mm, ऊंचाई 1523mm और इसका व्हीलबेस 2501mm होगा। इसमें 16 इंच के व्हील्स दिए जाएंगे। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो जैसी कारों से होगा।

नई अल्ट्रोज में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। हालांकि इस मॉडल के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प होगा। इसका अल्ट्रोज रेसर लगभग हुंडई आई20 एन लाइन जितनी ही पावरफुल होगी।

Hyundai i20 N Line में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120bhp की पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 100bhp की पावर और 148Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फिलहाल अल्ट्रोज रेसर की कीमत अब तक अनाउंस नहीं की गई है। उम्मीद है कि इसका दाम 10 लाख रुपये के आसपास रखा जाएगा। वहीं हुंडई आई20 एन लाइन की कीमत 9.99 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये के बीच है। साथ ही मारुति फ्रोंक्स टर्बो की कीमत 9.72 लाख से 13.04 लाख रुपये के बीच है। ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं।

टाटा अल्ट्रोज के नॉर्मल मॉडल्स की बात करें तो इसमें 3 इंजनों का ऑप्शन मिलता है। एक है 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 88PS/ 115Nm का आउटपुट देता है। दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 110PS/ 140Nm का आउटपुट देता है। तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 90PS/ 200Nm का आउटपुट देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) का ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 6।65 लाख से 10।80 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »