नई दिल्ली। हीरो ने अपनी सुपरबाइक करिज्मा एक्सएमआर (XMR) को लॉन्च कर दिया है. इसे नए अवतार में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने न्यू करिज्मा के लिए बॉलीवुड सुपर स्टार ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है. कंपनी ने इस मोटरसाइकल को 172,900 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 182,900 रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसकी लॉचिंग के साथ ही बुकिंग की भी शुरुआत कर दी है. इसकी डिजाइन पर खास काम किया गया है. नई करिज्मा में डिजाइनर एलॉय व्हील्स, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और स्टाइलिश लुक के साथ बाजार में है. इस बाइक की खासियत है कि इसमें कम्पलीट एलईडी फिटिंग है. इसकी विंडस्क्रीन पीछे और साइड पैनल्स में एयरोडायनेमिक्स के साथ माउंट मिरर मौजूद है. यह ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकती है. इसे ब्लैक और येलो के कॉबिनेशन में कलर में लॉच किया गया है.
इसके इंजन की बात करें तो ये 210 सीसी लिक्विड कूल्ड सिलेंडर इंजन में होगी. इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है. सेफ्टी को लेकर इस दमदार मोटरसाइकिल में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक है. आपको बता दें कि हीरो ने करिज्मा को 2003 में लॉन्च किया था. उस समय हीरो और होंडा एक वेंचर के रूप में काम करता था. वर्ष 2006 में इस बाइक को अपडेट किया गया. इसके अलावा 2007 में कंपनी न करिज्मा आर और 2009 में करिज्मा जेडएमआर को लॉन्च किया गया था. इसकी डिमांड 2019 में कम हो गई थी. इसके बाद प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया. इस समय इसे नए अवतार में उतारा गया है.