नई दिल्ली। देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स एक बार फिर बाजार को हिलाने की तैयारी में है। टियागो ईवी (Tiago EV) और नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) की सफलता के बाद अब कंपनी 3 नई इलेक्ट्रिक कार बाजार में पेश करने की तैयारी में है। ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। क्योंकि टाटा की तीनों ही नई ईवी बेहतर रेंज, टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ बाजार में आ रही हैं। इनमें से दो कारें तो ऐसी हैं जिन्हें सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार की मिली हुई है।
जिन तीन कारों की यहां पर हम बात कर रहे हैं उनमें टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट (Nexon EV Facelift), टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) और टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) शामिल हैं। इन तीनों ही कारों की अपनी खासियत हैं और ये लोगों की जरूरतों व काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ बनाई गई हैं।
टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली और टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट का फेसलिफ्ट मॉडल इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल नेक्सॉन के आईसीई मॉडल का फेसलिफ्ट सितंबर में लॉन्च किया जाएगा और इसके ठीक बाद नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी है। कंपनी ने कार के डिजाइन में भी काफी बदलाव किया है और इसे अपनी कॉन्सेप्ट कार कर्व के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। वहीं नई नेक्सॉन ईवी का इंटीरियर भी आपको पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई देगा। कार में हालांकि बैटरी पैक और मोटर को लेकर ज्यादा बदलाव नहीं किया जा रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी रेंज पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा होगी।
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में धूम मचा रही पंच का भी इलेक्ट्रिक अवतार जल्द ही बाजार में दिखेगा। इसको रोड टेस्ट के दौरान कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। इसका प्रोडक्शन मॉडल लगभग तैयार है। अब कंपनी इसको 2024 में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च कर सकती है। अभी तक पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में आने वाली पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पूरी तरह से नया होगा। इसको टियागो ईवी से बेहतर टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है। ये ALFA प्लेटफॉर्म पर बनी टाटा की पहली कार होगी। इस कार में रेंज पर खास ध्यान दिया गया है।
ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा ने एक शानदार डिजाइन की कार को शोकेस किया था। इस कार को नाम दिया गया कर्व। उस दौरान ये केवल एक कॉन्सेप्ट व्हीकल के तौर पर शोकेस की गई थी। लेकिन अब खबर है कि 2024 तक कंपनी कर्व का आईसीई और ईवी मॉडल देश में लॉन्च कर देगी। ये कंपनी की प्रीमियम सेगमेंट की कार होगी और अब तक आ रही कारों में सबसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लॅस होगी।