19 Mar 2024, 08:28:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सुज़ुकी की 2019 GSX-S750 भारत में लॉन्च, 7.46 लाख रु. है कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2019 1:54PM | Updated Date: Apr 19 2019 1:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने भारत में 2019 एडिशन सुज़ुकी GSX-S750 लॉन्च की दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए रखी गई है। इस बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7.46 लाख रुपए है।  2019 GSX-S750 दो रंगों मैटेलिक मैट ब्लैक और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट में उपलब्ध है। यह बाइक भारत में सुजुकी की सभी बड़ी डीलरशिप्स पर मिलेगी। 
 
2019 Suzuki GSX-S750 में 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC 749 सीसी इनलाइन 4 इंजन दिया गया है। यह इंजन 112.4 bhp @ 10500 rpm का पावर और 9000 rpm पर 81 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में कई फीचर्स हैं, जिनमें थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं। इस बाइक में Bridgestone Battlax S21 टायर इस्तेमाल हुए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में 41 mm USD कायाबा फोर्क्स सस्पेंशन है, वहीं रियर में 7 स्टेप प्री-लोडेड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 
 
Suzuki GSX-S750 का मुकाबला मुख्य रूप से Kawasaki Z900 और Triumph Street Triple S से होगा। Z900 की कीमत 7.68 लाख रुपये और Street Triple S की 8.62 लाख रुपये है। इस लॉन्चिंग के मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि हमें विश्वास है कि इस बाइक की एक्सक्लूसिविटी और नई स्टाइल राइडर्स को लुभाएगी। Suzuki GSX-S750 के पुराने मॉडल को 2018 में लॉन्च किया गया था और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हमें आगे भी ऐसा ही रिस्पॉन्स बरकरार रहने की उम्मीद है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »